kullu में भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने से सतौन-रेणुकाजी सड़क अवरुद्ध हो गई है। दर्जनों वाहनों सहित सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। इस बीच एक एंबुलेंस भी फंस गई। दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीज को शिफ्ट किया गया। क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है... <br /><br />#himachalheavyrain #kulluhighwayblock #himachalsnowfall<br /><br />Himachal News : हिमाचल में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से कई मार्ग हुए अवरुद्ध | Himachal Heavy Rain